रून्नीसैदपुर में बागमती नदी में नाव डूबी, तीन दर्जन लोग बहे, दो लापता

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधौल घाट के पास बागमती नदी में मंगलवार को यात्रियों से भरी नाव के डूबने से तकरीबन तीन दर्जन लोग बह गये. स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डाल कर 34 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. जबकि एक किशोरी व युवक समेत दो लोग अब भी लापता है. लापता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 6:05 AM

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधौल घाट के पास बागमती नदी में मंगलवार को यात्रियों से भरी नाव के डूबने से तकरीबन तीन दर्जन लोग बह गये. स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डाल कर 34 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. जबकि एक किशोरी व युवक समेत दो लोग अब भी लापता है.

लापता लोगों में रून्नीसैदपुर निवासी हरिशंकर राय के पुत्र राजेश राय (25 वर्ष) व मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के हनुमाननगर निवासी रघुनाथ राय की पुत्री रीति कुमारी (12वर्ष) शामिल है. एसडीआरएफ की टीम दोनों के शव की तलाश में लगी हुई है. घटना के बाद रीती व राजेश के परिजनों में कोहराम मच गया है. रीति व राजेश मवेशी के लिए नाव पर सवार होकर चारा लाने जा रहे थे. तीन भाइयों में राजेश मंढला था. बताया गया है कि इलाके में बाढ़ के चलते मधौल समेत आस पास के लोगों के आवागमन का सहारा नाव ही रह गया है.

नाव पर सवार होकर लोग मवेशी के लिए चारा लाने जाते है. इस क्रम में मंगलवार को भी तकरीबन तीन दर्जन लोग घास काटने नाव पर सवार होकर नदी पार मधौल सरेह में जा रहे थे. क्षमता से अधिक लोगों के सवार रहने के कारण मधौल के पास बागमती नदी के बीच धार में नाव डूब गयी. बताया जा रहा हैं कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग थे और नाविक के बदले दूसरे लोग नाव चला रहे थे. नाव का नाविक सिकंदर राम बताया गया है, जो हादसा के वक्त नाव पर नहीं था. ग्रामीणों के अनुसार उक्त नाव को मधौल निवासी लालू महतो चला रहा था. नाव के डूबते ही चीख पुकार मच गयी. आसपास के लोगों ने नाव पर सवार अधिकांश सवारों को बचा लिया, लेकिन रीति कुमारी व राजेश राय का पता नहीं चल सका है. देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम दोनों के शव की तलाश कर रहीं है. इधर, सीओ राणा कुलवीर बहादूर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. उधर, सोमवार को रून्नीसैदपुर प्रखंड के भादाडीह में तीसरी बार बागमती नदी का तटबंध टूटने के बाद इलाके में एक बार फिर बाढ़ का कहर तेज हो गया है. तटबंध टूटने के बाद रून्नीसैदपुर के डेढ़ दर्जन पंचायतों के 40 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग अपना घर छोड़ कर न्यू रून्नीसैदपुर रेलवे स्टेशन, बागमती बांध व सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे पर शरण लिए हुए है. उधर, जिले में बागमती व अधवारा समूह की नदियों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. हालांकि कटौझा में बागमती नदी अब भी खतरे के निशान के ऊपर बह रहीं है. इसके चलते रून्नीसैदपुर प्रखंड के खड़का व इब्राहिमपुर में बागमती नदी में लगातार कटाव जारी है. जबकि एक माह बाद भी बैरगनिया का सड़क व रेल संपर्क भंग है.

Next Article

Exit mobile version