बैरगनिया के गांवाें में रही अफरातफरी

बैरगनिया : एक माह से बाढ़ का दर्द झेल रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन एक बार फिर अफरातफरी भरा साबित हुआ. लालबकेया व बागमती नदी के जलस्तर में हुई तेज वृद्धि के बाद जहां बागमती नदी का पानी पचटकीयदु, मधु छपरा, हसीमा, विलारदे, जमुआ, पकड़िया, चकवा व मड़पा समेत दर्जनों गांवों के निचले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 5:08 AM

बैरगनिया : एक माह से बाढ़ का दर्द झेल रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन एक बार फिर अफरातफरी भरा साबित हुआ. लालबकेया व बागमती नदी के जलस्तर में हुई तेज वृद्धि के बाद जहां बागमती नदी का पानी पचटकीयदु, मधु छपरा, हसीमा, विलारदे, जमुआ, पकड़िया, चकवा व मड़पा समेत दर्जनों गांवों के निचले इलाके में फैल गया है. वहीं ध्वस्त सड़क पर बाढ़ के पानी के बहाव के चलते आवागमन प्रभावित हो रहा है. बागमती नदी ढेंग घाट पर खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है.

नदी के जलस्तर में वृद्धि की सूचना के बाद नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग एक बार फिर दहशत में आध्येए है. लोग अपने अपने घरों के समान को उंचे स्थानों पर रखने के साथ हीं पलायन करने में लग गए है. जलस्तर में वृद्धि के चलते लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट व जमुआ घाट पर नाव के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. लालबकेया नदी के ऑफिस घाट, अशोगी बांध के पास रेल पुल पार करने में परेशानी हो रहीं है. लोग जान हथेली पर लेकर नदी पार कर रहे है. इधर, बैरगनिया का रेल व सड़क संपर्क भंग है. प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ पर नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version