सुप्पी में भी बाढ़ के बढ़े आसार

सीतामढ़ी : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में जारी बारिश के बाद एक बार फिर इलाके में बाढ़ का संकट उत्पन्न हो गया है. बागमती नदी बैरगनिया, बेलसंड व सुप्पी में खतरे के निशान को पार कर गयी है. वहीं लाल बकेया नदी बैरगनिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बैरगनिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 5:09 AM

सीतामढ़ी : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में जारी बारिश के बाद एक बार फिर इलाके में बाढ़ का संकट उत्पन्न हो गया है. बागमती नदी बैरगनिया, बेलसंड व सुप्पी में खतरे के निशान को पार कर गयी है.

वहीं लाल बकेया नदी बैरगनिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बैरगनिया के दर्जनों गांवों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जबकि फुलवरिया घाट पर लाल बकेया नदी में उफान आने के बाद नावों का परिचालन बंद कर दिया गया है. बैरगनिया के गांवों में बाढ़ के पानी के घुसने के बाद दहशतजदा लोग ऊंचे स्थल की ओर पलायन कर गये है. उधर, सुप्पी प्रखंड के ढेंग व बेलसंड प्रखंड के ओलीपुर में बागमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. सुप्पी के जमला गांव में बागमती नदी का कटाव जारी है. रून्नीसैदपुर में बाढ़ से हल्की राहत मिली है, लेकिन अब भी दर्जनों गांव जलमग्न है. इधर, प्रशासनिक स्तर पर राहत, बचाव व निर्माण का कार्य जारी है.

Next Article

Exit mobile version