शराबियों में मचा हड़कंप

लगमा पेट्रोल पंप के पास पलटी पिकअप वैन से शराब बरामद: सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा पेट्रोल पंप के पास बाइक से टकराकर पलटी पिकअप वैन से पुलिस ने तीन बोतल शराब जब्त किया है. डुमरा थानाध्यक्ष अमान अशरफ ने बताया कि बुधवार की देर रात सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जा रही पिकअप वैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 3:57 AM

लगमा पेट्रोल पंप के पास पलटी पिकअप वैन से शराब बरामद:

सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा पेट्रोल पंप के पास बाइक से टकराकर पलटी पिकअप वैन से पुलिस ने तीन बोतल शराब जब्त किया है. डुमरा थानाध्यक्ष अमान अशरफ ने बताया कि बुधवार की देर रात सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जा रही पिकअप वैन ने जगदीशपुर हाइवे पर एक बच्ची को ठोकर मार दी.

इसके बाद पिकअप चालक तेज रफ्तार से पिकअप भगाने लगा. इसी दौरान लगमा पेट्रोल पंप के पास सीतामढ़ी लौट रही एक बाइक को ठोकर मार दी. वहीं पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जगदीशपुर निवासी अंजली कुमारी व रंजीतपुर निवासी रामसागर सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पिकअप वैन की तलाशी के दौरान तीन बोतल शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पिकअप नंबर बीआर06जीबी, 0715 को व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version