सीतामढ़ी में बाढ़ के बाद नागराज का कहर, 24 घंटे में तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन अस्पताल में भर्ती

सीतामढ़ी : जिले में बाढ़ के बाद ग्रामीणों पर नागराज ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में सांप के डसने से जहां बच्ची समेत तीन की मौत हो गयी है, वहीं करीब आधा दर्जन लोग विभिन्न अस्पतालों में भरती है. मृतकों में रून्नीसैदपुर थाने की मानिकचौक दक्षिणी पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 1:11 AM

सीतामढ़ी : जिले में बाढ़ के बाद ग्रामीणों पर नागराज ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में सांप के डसने से जहां बच्ची समेत तीन की मौत हो गयी है, वहीं करीब आधा दर्जन लोग विभिन्न अस्पतालों में भरती है. मृतकों में रून्नीसैदपुर थाने की मानिकचौक दक्षिणी पंचायत के निवासी विश्वनाथ चौधरी के पुत्र सतीश कुमार चौधरी (16 वर्ष), चोरौत प्रखंड की परिगामा पंचायत अंतर्गत चंद्रसैना वार्ड-8 निवासी राम विनय झा के आशुतोष कुमार (11 वर्ष) व पुपरी से ठीक सटे मधुबनी जिले के मधवापुर थाने के अकारी निवासी मदन पांडेय की पुत्री ज्योति कुमारी (11 वर्ष) शामिल है.

उधर, पुपरी पीएचसी में सांप के डसन से आक्रांत आधा दर्जन लोगों का इलाज जारी है. इनमें पुपरी प्रखंड के केशोपुर पुरा गांव निवासी सुंदर पाठक, पंकज झा, नारायणपुर निवासी सुधीरा देवी, गाढ़ा निवासी रजिया खातून, बलहा मकसूदन निवासी अंशु कुमारी व बछाड़पुर निवासी मो सल्लाउदीन शामिल है. इनमें गंभीर स्थिति के मद्देनजर सुधीरा देवी को सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version