भीषण गरमी में रुला रही बिजली

किल्लत. बिजली की आंखमिचौली ने बढ़ायी लोगों की परेशानी सीतामढ़ी : इन दिनों भीषण गरमी में बिजली की आंख मिचौली से शहर से लेकर देहात तक के लोग परेशान हैं. बिजली की बदतर स्थिति से पसीने से तर-बतर लोग सरकार, प्रशासन व विभाग को कोसने को मजबूर हैं. विभाग के पर्याप्त बिजली की उपलब्धता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 5:28 AM

किल्लत. बिजली की आंखमिचौली ने बढ़ायी लोगों की परेशानी

सीतामढ़ी : इन दिनों भीषण गरमी में बिजली की आंख मिचौली से शहर से लेकर देहात तक के लोग परेशान हैं. बिजली की बदतर स्थिति से पसीने से तर-बतर लोग सरकार, प्रशासन व विभाग को कोसने को मजबूर हैं.
विभाग के पर्याप्त बिजली की उपलब्धता के दावे के बावजूद न तो शहरी क्षेत्र में ठीक से बिजली टिक पा रही है और न हीं मुहल्लों में लो-वोल्टेज की समस्या दूर हो पा रही है. अधिकारियों व कर्मियों की मनमानी का आलम यह है कि मामूली फॉल्ट को दूर करने में दो से तीन तक लग जाते हैं. जिला मुख्यालय डुमरा का भी ऐसा ही हाल है. मोहल्लेवासियों की शिकायत है कि बिना रिश्वत दिये फेज ठीक नहीं होता है. कहीं फेज ठीक होता भी है तो सही वोल्टेज भी बाद में लो बन जाती है.
अभी हाल हीं में नगर के कोट बाजार वार्ड संख्या-15 व 16 के निवासियों ने ट्रांसफर्मर से मनमाना तरीके से लोड बढ़ाये जाने की शिकायत की थी. इसको लेकर आंदोलन भी किया गया था. मोहन शर्मा, विवेक कुमार, शिवजी मंडल, राहुल कुमार, पंकज कुमार, दिलीप कुमार, सुनीता हिसारिया, अजय कुमार गिरी, राजकिशोर प्रसाद, मदन मोहन कुमार आदि की शिकायत थी कि बिजली विभाग के कुछ कर्मी पैसा लेकर वैसे लोगों को डबल फेज का लाभ दे रहे हैं जो पहले से दूसरे ट्रांसफॉर्मर से जुड़े हैं. इसका परिणाम बार-बार फेज का उड़ना बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version