गड़बड़ी के विरोध में सीओ कार्यालय पर हंगामा

सीतामढ़ी : बाढ़ राहत वितरण में गड़बड़ी के विरोध में प्रखंड के विष्णुपुर पंचायत के दर्जनों महिला व पुरुषों ने मंगलवार को शहर स्थित अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर जम कर हंगामा किया. बाद में अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर वे लोग धरना पर बैठ गये. उसका कहना था कि मुखिया व अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 4:30 AM

सीतामढ़ी : बाढ़ राहत वितरण में गड़बड़ी के विरोध में प्रखंड के विष्णुपुर पंचायत के दर्जनों महिला व पुरुषों ने मंगलवार को शहर स्थित अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर जम कर हंगामा किया.

बाद में अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर वे लोग धरना पर बैठ गये. उसका कहना था कि मुखिया व अधिकारियों की मिलीभगत से राहत पैकेट व राशि के वितरण में भारी पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. बाढ़ प्रभावित लोगों व किसानों की सूची बनाने के लिए लगाये गये शिक्षकों द्वारा बनाये गये सूची में 1340 लोगों का नाम शामिल किया गया, पर मात्र 400 लोगों को राहत पैकेट दिया गया. 940 लोगों को उक्त लाभ से वंचित कर दिया गया, जबकि वे राहत पैकेट का इंतजार करते रहे. सबसे बड़ी बात यह कि राहत पैकेट वार्ड नौ के अधिकांश लोगों को मिला जो सही में बाढ़ से प्रभावित थे, पर राहत की राशि वार्ड 10 के लोगों के बैंक खाता में जा रहा है, जहां मुखिया का घर है. वे लोग इस बात से पूरी तरह आश्वत है कि मुखिया व अधिकारियों के मिलीभगत से ऐसा किया गया है.
अगर इसकी उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों को दंडित नहीं किया गया तो आगे ग्रामीणों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. हालांकि कतिपय कारणों से सीओ अपने कार्यालय कक्ष में नहीं थे. ग्रामीणों ने उनके कार्यालय में मांग पत्र सौंपे. सीओ संतोष कुमार से मोबाइल पर बात हुइ व जांच के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर वे लोग मान गये व धरना को समाप्त कर दिया. हालांकि वहां के बाद लोग बीडीओ से मिलने जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित प्रखंड कार्यालय पहुंचे पर संयोग ऐसा कि बीडीओ अपने कार्यालय में नहीं थे. आक्रोशित लोगों वहां से अपने घर लौट गये. मौके पर ग्रामीण रामईश्वर यादव, देवेंद्र मंडल व सुरेंद्र मंडल समेत दर्जनों महिला व पुरुष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version