10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों से भरी नाव पलटी, 25 लोग बहे

रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाने के मानपुर जौआ गांव स्थित बागमती नदी में यात्रियों से भरी नाव के डूबने से 25 लोग बह गये. स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डाल कर सभी लोगों को बचा लिया. गहरे पानी में चले जाने के चलते मधौल निवासी प्रमोद महतो की पत्नी लाखो देवी व बहरामनगर निवासी भिखारी […]

रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाने के मानपुर जौआ गांव स्थित बागमती नदी में यात्रियों से भरी नाव के डूबने से 25 लोग बह गये. स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डाल कर सभी लोगों को बचा लिया. गहरे पानी में चले जाने के चलते मधौल निवासी प्रमोद महतो की पत्नी लाखो देवी व बहरामनगर निवासी भिखारी दास की पत्नी तेतरी देवी गंभीर रूप से बीमार हो गयी. इनमें तेतरी देवी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. जबकी लाखों देवी का इलाज रून्नीसैदपुर पीएचसी में जारी है.

दोनों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है.

बताया गया है कि आसपास के गांवों के लोग मधौल सरेह में मवेशी के लिए घास काटने गये थे. जहां से सभी लोग घास लेकर नाव पर सवार होकर वापस लौट रहे थे. नाव पर 25 लोग सवार थे. नाव जैसे ही नदी की बीच धारा में पहुंची, अचानक पलट कर डूब गयी. इसके बाद अफरातफरी मच गयी. शोर की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जैसे-तैसे डूब रहे लोगों को बचा लिया.
सीओ राणा कुलवीर बहादुर सिंह ने बताया कि नाव पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गये हैं. बताते चलें कि 12 सितंबर को मधौल घाट पर बागमती नदी की मुख्य धारा में नाव पलटने से दो लोगों की डूब कर मौत हुई थी. क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण इलाके में नाव हादसे हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें