दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव फेंका
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता की हत्या कर शव फेंक दिया. ग्रामीणों की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने चांदनी चौक स्थित पोखर से शव बरामद किया है. शव की पहचान हुलास महतो की पुत्री कविता कुमारी(19 वर्ष) के रूप में […]
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता की हत्या कर शव फेंक दिया. ग्रामीणों की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने चांदनी चौक स्थित पोखर से शव बरामद किया है.
शव की पहचान हुलास महतो की पुत्री कविता कुमारी(19 वर्ष) के रूप में की गयी है. खास बात यह है कि मायके में ही पति ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पति ललित कुमार,
ससुर गणेशी महतो एवं सास सुशीला देवी को आरोपित किया गया है.
जानकारी के अनुसार, हुलास महतो की पुत्री कविता की शादी चार मई 2016 को बथनाहा थाना के जानकी नगर निवासी गणेशी महतो के पुत्र ललित कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. इधर दहेज में बाइक को लेकर कविता को प्रताड़ित किया जा रहा था. बाद में कविता तंग आकर मायके रहने लगी.
पिता ने बताया कि 17 सितंबर को ललित कुछ अज्ञात लोगों के साथ यहां आया और कविता को बुला कर ले गया. पोखर में शव मिलने के बाद मृतका के मां-बाप बदहवास हो गया.
नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, अनि अशोक कुमार के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन की.