भारत साउंड सर्विस और राज टच में महाऑफर
सीतामढ़ी : दुर्गापूजा को लेकर शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विशेष तैयारी की गयी हैं. इस क्रम में भारत साउंड सर्विस व राज टच में ग्राहकों के लिए महाऑफर हैं. ऐसे में प्रभात खबर की ओर से आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल में स्पांसर की भूमिका रहे गंगा बैटरी, […]
सीतामढ़ी : दुर्गापूजा को लेकर शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विशेष तैयारी की गयी हैं. इस क्रम में भारत साउंड सर्विस व राज टच में ग्राहकों के लिए महाऑफर हैं. ऐसे में प्रभात खबर की ओर से आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल में स्पांसर की भूमिका रहे गंगा बैटरी, बिरयानी महल, पूजा बैटरी, राज टच एंड राज कलेक्शन एंड बचपन टच, प्रभात स्टील, अमृतवाणी, एैट्रेक्शन व भारत साउंड सर्विस ने ग्राहकों के लिए भारी छूट व उपहार समेत अन्य आकर्षक व्यवस्था की हैं.
भारत साउंड सर्विस में जीरो परसेंट व्याज की सुविधा : शहर के मेन रोड स्थित भारत साउंड सर्विस के प्रोपराइटर अमृत कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा के अवसर पर ग्राहकों के लिए जीरो परसेंट व्याज पर सभी ब्रांडेड कंपनी के एसी, कूलर, फ्रिज, वासिंग मशीन, एलईडी टीवी, आरओ, म्यूजिकल सिस्टम व जूसर मिक्सर ग्राइंडर आसान किस्तों पर देने की व्यवस्था की गयी हैं. ओपो कंपनी का मोबाइल जीरो परसेंट व्याज पर देने की व्यवस्था भी हैं. श्री कुमार ने बताया कि फाइनेंस की सुविधा के लिए ग्राहक आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक का फोटो स्टेट देकर 4के और 3डी टीवी तक खरीद सकते हैं.
राज टच में हर तरह का कलेक्शन उपलब्ध : मेहसौल चौक, यादव कम्पलेक्स स्थित राज टच एंड राज कलेक्शन एंड बचपन टच ने ग्राहकों के लिए हर तरह का कलेक्शन हैं. प्रोपराइटर ने बताया कि हमारे यहां सभी बड़े कंपनियों का सामान उपलब्ध हैं. उदाहरण के तौर पर एक्शन, कैंपस, स्पास, लोटो, लेडिज टच व शगुन की अनुपम सैंडिल समेत अन्य जूता-चप्पल उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं. दशहरा, मुहर्रम, दीवाली व छठ को देखते हुए नये-नये डिजाइन और कलेक्शन ग्राहकों के मन को आकर्षित करेगी. कई प्रकार के ब्रांडेड प्लैट जूती, पेंसिल हील, टच डील, बूट्स, लौंग बूट्स, हाफ बूट्स, स्पोर्टस शू व स्नेकर्स समेत नये-नये डिजाइनों का कलेक्शन उपलब्ध हैं.