विजय अखाड़ा का शस्त्र जुलूस रहता है आकर्षण का केंद्र :

सीतामढ़ी : शहर के राजोपट्टी, शिव मंदिर स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति सह विजय अखाड़ा का शस्त्र जुलूस इस बार भी खास आकर्षण का केंद्र रहेगा. पूजा समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता व कोषाध्यक्ष पशुपति शर्राफ समेत अन्य लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा समिति की ओर से वर्ष 1952 से पूरे भक्ति-भाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 4:58 AM

सीतामढ़ी : शहर के राजोपट्टी, शिव मंदिर स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति सह विजय अखाड़ा का शस्त्र जुलूस इस बार भी खास आकर्षण का केंद्र रहेगा. पूजा समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता व कोषाध्यक्ष पशुपति शर्राफ समेत अन्य लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा समिति की ओर से वर्ष 1952 से पूरे भक्ति-भाव के साथ मां की पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार भी पूजा को खास बनाने की पूरी तैयारी की गयी है. बंगाल के चर्चित गणेश मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

वहीं, महिषामर्दिनी मां दुर्गा का आकर्षक प्रतिमा का निर्माण दरभंगा के मूर्तिकार द्वारा किया जा रहा है जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचेगा. यहां का सबसे खास आकर्षण षष्ठी के अवसर पर निकलने वाला शस्त्र जुलूस रहता है, जिसमें अखाड़ा के खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक आश्चर्यचकित कर देनेवाला करतब दिखाया जाता है. इस दिन शस्त्र जुलूस को देखने के लिए जिले भर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. पूजा समिति के लोगों ने बताया कि शांति व सौहार्द के साथ ही आकर्षक पूजा पंडाल व प्रतिमा निर्माण के लिए पूजा समिति को जिला प्रशासन की ओर से वर्ष 2007, 2014 व 2016 में सम्मानित भी किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version