पूजा बैटरी व अमृतवाणी में ग्राहकों के लिए विशेष छूट

सीतामढ़ी : दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व को लेकर बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी हैं. शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विशेष तैयारी की हैं. इस क्रम में पूजा बैटरी व अमृतवाणी मोबाइल शो-रूम में ग्राहकों के लिए महाऑफर हैं. ऐसे में प्रभात खबर की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 4:59 AM

सीतामढ़ी : दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व को लेकर बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी हैं. शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विशेष तैयारी की हैं.

इस क्रम में पूजा बैटरी व अमृतवाणी मोबाइल शो-रूम में ग्राहकों के लिए महाऑफर हैं. ऐसे में प्रभात खबर की ओर से आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल में स्पांसर की भूमिका रहे गंगा बैटरी, बिरयानी महल, पूजा बैटरी, राज टच एंड राज कलेक्शन एंड बचपन टच, प्रभात स्टील, अमृतवाणी, एैट्रेक्शन व भारत साउंड सर्विस ने ग्राहकों के लिए भारी छूट व उपहार समेत अन्य आकर्षक व्यवस्था की हैं. स्पांसर विक्रेताओं के ग्राहक को प्रभात खबर के लक्की ड्रा कूपन में भी भाग लेने का मौका मिल रहा हैं.
पूजा बैटरी में विशेष छूट की व्यवस्था
शहर के सुरसंड रोड स्थित पूजा बैटरी के प्रोपराइटर मो अमजद खान ने बताया कि दुर्गापूजा, मुहर्रम, दीवाली व छठ के अवसर पर ग्राहकों के लिए बैटरी, इन्भर्टर, स्टेबलाइजर व सोलर प्लेट पर दामों में विशेष छूट की व्यवस्था की गयी हैं. एक्साइड ब्रांड इन्भर्टर बैटरी, ल्युमिनस ब्रांड इन्भर्टर बैटरी, पावर जोन इन्भर्टर व बैटरी सभी साइज व ऐम्पेयर में काफी कम मूल्य पर उपलब्ध हैं. इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र इस्ट मैन कंपनी का प्रिमियम क्वाइलिटी एडडो बैटरी हैं, जो 60 महिना वारंटी के साथ 160, 180, 200, 230 व 250 ऐम्पियर में कंपनी रेट पर उपलब्ध हैं.
इसके अलावा लो वोल्टेज के समाधान के लिए वोल्टेज स्पेबलाइजर व माइक्रोटेक इन्भर्टर पावरजोन इन्भर्टर सभी रेंज में 30 से 40 प्रतिशत छूट पर उपलब्ध हैं. सभी प्रकार के गाड़ियों के बैटरी का फुल रेंज एक्साइड व पावरजोन छूट पर उपलब्ध हैं. सोलर प्लेट टाटा पावर, माइक्रोटेक, एचबीएल, लयुमिनस व फ्युजन पावर 25 वर्षों के वारंटी के साथ बिक रहा हैं. श्री खान ने बताया कि प्रतिष्ठान की प्रथम प्राथमिकता ग्राहकों की संतुष्टि हैं. बिक्री के बाद सेवा पर विशेष ध्यान दिया जाता हैं.
शहर का लोकप्रिय प्रतिष्ठान है अमृतवाणी : शहर के महंत साह चौक के समीप स्थित मल्टी ब्रांडेड मोबाइल शो-रूम के प्रोपराइटर अभिषेक हिसारिया बताते है कि उनके यहां सभी प्रमुख कंपनी का मोबाइल निर्धारित न्यूनतम मूल्य पर बेची जाती है.
उदाहरण के तौर पर जियोनी, सैमसंग, नोकिया, रेडमी, ओपो, विबो, माइक्रोमैक्स, लावा, कार्बन व स्पाइस समेत अन्य प्रमुख कंपनी का मोबाइल उपलब्ध हैं. जो एक साल के फुल रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ मिलता हैं. काफी पुराना दुकान होने के कारण अमृतवाणी पहले से काफी लोकप्रिय प्रतिष्ठान हैं. ग्राहकों की विश्वसनीयता पाने में वह सफल हैं.
जो समय के साथ लगातार बढ़ती जा रही हैं. सभी स्मार्टफोन को निर्धारित न्यूनतम मूल्य पर दिया जाता हैं. दुर्गापूजा, मुहर्रम, दीवाली व छठ पर्व को लेकर विशेष तैयारी की गयी हैं. ग्राहकों के लिए विशेष स्कीम व उपहार की व्यवस्था की गयी हैं. ग्राहकों का आना-जाना बड़ी संख्या में शुरू हो चुका हैं.

Next Article

Exit mobile version