सजा सुनते ही रोने लगे आरोपित

सीतामढ़ी : आखिरकार सत्यम हत्याकांड में चार साल पांच माह पांच दिन बाद फैसला आया है. कोर्ट ने पूर्व पार्षद प्रदीप चंद्र गुप्ता समेत तीन आरोपियों को पांच अलग-अलग धाराओं में आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. एडीजे प्रथम किशोर कुमार सिन्हा द्वारा शनिवार को सुनाये गये ऐतिहासिक फैसले के बाद सत्यम के परिजनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 5:00 AM

सीतामढ़ी : आखिरकार सत्यम हत्याकांड में चार साल पांच माह पांच दिन बाद फैसला आया है. कोर्ट ने पूर्व पार्षद प्रदीप चंद्र गुप्ता समेत तीन आरोपियों को पांच अलग-अलग धाराओं में आजीवन कारावास की सजा सुनायी है.

एडीजे प्रथम किशोर कुमार सिन्हा द्वारा शनिवार को सुनाये गये ऐतिहासिक फैसले के बाद सत्यम के परिजनों को इंसाफ मिल गया है. शनिवार को खचाखच भरे कोर्ट में जब न्यायाधीश ने सजा सुनायी तो पूर्व पार्षद प्रदीप चंद्र गुप्ता उसके सगे भाई प्रकाश चंद्र गुप्ता व रिश्तेदार अमित कुमार समेत तीनों आरोपी फूट-फूट कर रोने लगे.
यही हाल प्रदीप व प्रकाश के माता-पिता व परिजनों का था. फैसले को लेकर पूर्व पार्षद के तमाम परिजन कोर्ट में पहुंचे थे. वहीं मामले के सूचक मृतक सत्यम कुमार के चाचा मनोज कुमार, पिता प्रमोद कुमार व अन्य परिजन भी इंसाफ के लिए कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट ने पूरे मामले को गंभीर मानते हुए दोषियों को कड़ी सजा सुनायी.

Next Article

Exit mobile version