बैरगनिया : बैरगनिया से रक्सौल के बीच 41 दिनों के बाद रविवार से सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया. स्टेशन अधीक्षक विश्वमोहन पासवान ने बताया कि तत्काल बैरगनिया से रक्सौल के बीच दो जोड़ी सवारी रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया है. पहली सवारी गाड़ी प्रति दिन रक्सौल से सुबह 8:30 बजे खुल कर सुबह 10 बजे बैरगनिया पहुंचेगी व वही गाड़ी 10:40 बजे रक्सौल के लिये पुनः रवाना हो जायेगी. दूसरी सवारी गाड़ी शाम 5:30 बजे रक्सौल से खुलकर शाम सात बजे बैरगनिया पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी शाम 7:40 में रक्सौल के लिये रवाना हो जायेगी. रविवार को 41 दिनों के बाद बैरगनिया स्टेशन पर सवारी गाड़ी पहुंचने से रेल यात्रियों में खुशी देखी गयी.
मालूम हो कि 13 अगस्त को आयी विनाशकारी बाढ़ में बैरगनिया से पश्चिम गुरहनवा के पास दो स्थानों पर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं, बैरगनिया से पूरब रेल पुल बाढ़ की तेज धारा में ध्वस्त हो गया था. क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक की मरम्मत के बाद बैरगनिया-रक्सौल के बीच ट्रेनों का परिचालन तो शुरू हो गया है, रेल पुल का निर्माण नहीं होने के चलते अब तक बैरगनिया-सीतामढ़ी के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू नही हो सका है.