दंडाधिकारी किये गये प्रतिनियुक्त पूजा को लेकर प्रशासन की ओर से की गयी पहल

बाजपट्टी : प्रखंड में दुर्गापूजा व मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. थाना की सुरक्षा का जिम्मा बीडीओ मुकेश कुमार व थानाध्यक्ष कंचन भास्कर को दिया गया है, वहीं मधुबन बाजार, महमदा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 4:52 AM

बाजपट्टी : प्रखंड में दुर्गापूजा व मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

थाना की सुरक्षा का जिम्मा बीडीओ मुकेश कुमार व थानाध्यक्ष कंचन भास्कर को दिया गया है, वहीं मधुबन बाजार, महमदा व गेनपुर में सीओ शशि रंजन यादव व सअनि एजाज खान की प्रतिनियुक्ति बसहा, कचहरिपुर व इस्लामपुर. बीइओ श्याम कुमार व दारोगा अरविंद्र कुमार को, बाजपट्टी गोट में शत्रुघ्न कुमार व अनि नागेंद्र प्रसाद, रसलपुर, कुरथैया, फरुआ भवानी मनोज कुमार व दारोगा राजनाथ राय को मदारीपुर व मिर्जापुर, मनोहर लाल राम व सअनि राघवेंद्र कुमार शर्मा को,
हुमायूंपुर व मुरौल रोहित कुमार कनीय अभियंता मंरेगा व सअनि विनोद कुमार सिंह को बेलाहिया, हरपुरवा व धनकौल कुमारी बिंदु मिश्र व पुलिस पदाधिकारी पुलिस केंद्र को, बलहा मनोरथ, पिपराढ़ी व पुपरहर सीडीपीओ सुधा कुमारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस केंद्र को बनतारा व बनतारा गोट, मीरा कुमारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस केंद्र को, माधुरी चतुरी व रतवारा नीलम कुमारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस केंद्र को व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version