पंडालों से निकल रहा स्वच्छता का संदेश

सीतामढ़ी /बाजपट्टी : जिले में इस बार पूजा पंडालों से न केवल भक्ति बल्कि स्वच्छता का भी संदेश दिया जा रहा है. शहर से लेकर गांव तक पूजा पंडालों में आकर्षक स्लोगन लिखे बैनर व पोस्टर लगाये गये है, जो लोगों से स्वच्छता की अपील कर रहे है. डीएम के निर्देश पर सीतामढ़ी शहर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 5:04 AM

सीतामढ़ी /बाजपट्टी : जिले में इस बार पूजा पंडालों से न केवल भक्ति बल्कि स्वच्छता का भी संदेश दिया जा रहा है. शहर से लेकर गांव तक पूजा पंडालों में आकर्षक स्लोगन लिखे बैनर व पोस्टर लगाये गये है, जो लोगों से स्वच्छता की अपील कर रहे है. डीएम के निर्देश पर सीतामढ़ी शहर व मुख्यालय डुमरा के अधिकांश पूजा पंडालों में यह तस्वीर दिख रहीं है. शहर के कपरौल रोड स्थित न्यू नव जागरण पूजा समिति का पंडाल स्वच्छता का अलख जगाने के मामले में अव्वल दिख रहा है. उधर, डीएम के निर्देश पर बाजपट्टी प्रखंड के सभी 29 पूजा पंडालों में प्रेरकों द्वारा स्वच्छता से संबंधित पोस्टर व बैनर लगाये गये है.

Next Article

Exit mobile version