Advertisement
डेढ़ माह में चौथी बार टूटा नदी का तटबंध
रून्नीसैदपुर. बागमती नदी के जलस्तर में अचानक आये उफान के बाद रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के भादाडीह गांव के नजदीक रविवार को एक बार फिर बागमती नदी का तटबंध ध्वस्त हो गया. रविवार की शाम तकरीबन चार बजे बागमती नदी के तेज उफान के चलते तटबंध पर बना क्लोजर 10 मीटर भाग में बह गया. इसके […]
रून्नीसैदपुर. बागमती नदी के जलस्तर में अचानक आये उफान के बाद रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के भादाडीह गांव के नजदीक रविवार को एक बार फिर बागमती नदी का तटबंध ध्वस्त हो गया.
रविवार की शाम तकरीबन चार बजे बागमती नदी के तेज उफान के चलते तटबंध पर बना क्लोजर 10 मीटर भाग में बह गया. इसके साथ ही प्रखंड के कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं आसपास के गांवों के लोग दहशत में है. बताते चले की डेढ़ माह के भीतर चौथी बार यह तटबंध टूटा है. सबसे पहले 14 अगस्त को भादाडीह में तटबंध टूटा था. जिसमें व्यापक पैमाने पर जान-माल की क्षति हुई थी. 30 अगस्त को तटबंध के मरम्मत का काम पूरा होने के ठीक एक दिन बाद पहली सितंबर को दूसरी बार यह तटबंध टूट गया था.
इसके बाद रून्नीसैदपुर बागमती प्रमंडल के सहायक अभियंता संजय कुमार ने तटबंध मरम्मत का काम कर रहीं दीपशिखा प्राइवेट लिमिटेड मुजफ्फरपुर नामक कंपनी के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. तटबंध का मरम्मत होने के बाद तीसरी बार 11 सितंबर को यह तटबंध टूटा था. वहीं अब एक बार फिर रविवार को तटबंध टूटने के बाद निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है.
रालोसपा नेता पंकज कुमार मिश्रा ने बार-बार तटबंध टूटने पर नाराजगी जतायी है, वहीं कहा हैं कि संवेदक व अभियंता मिलीभगत कर मरम्मत के नाम पर सरकारी राशि की लूट में लगे है. उन्होंने सीएम से इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने व कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement