जीप से कुचल कर बच्ची की मौत
सोनबरसा : सोनबरसा-सीतामढ़ी हाइवे के परसा चौक के पास तेज रफ्तार जीप से कुचल कर कन्हौली थाना के बसहिया निवासी मो हारुल मंसूरी की पुत्री शाहिदा खातून (12 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना से नाराज लोगों ने परसा चौक के पास हाइवे जाम कर जम कर बवाल काटा. वहीं आगजनी कर उग्र प्रदर्शन किया. […]
सोनबरसा : सोनबरसा-सीतामढ़ी हाइवे के परसा चौक के पास तेज रफ्तार जीप से कुचल कर कन्हौली थाना के बसहिया निवासी मो हारुल मंसूरी की पुत्री शाहिदा खातून (12 वर्ष) की मौत हो गयी.
घटना से नाराज लोगों ने परसा चौक के पास हाइवे जाम कर जम कर बवाल काटा. वहीं आगजनी कर उग्र प्रदर्शन किया. इधर, घटना के बाद भाग रहे जीप का पीछा करते हुए सोनबरसा पुलिस ने जहां चालक को गिरफ्तार कर लिया, वहीं जीप को जब्त कर लिया. बाद में सोनबरसा पुलिस ने जीप नंबर बीआर 30 पी-2192 समेत चालक सीतामढ़ी नगर थाना के मेहसौल निवासी मो कमलुद्दीन अंसारी को कन्हौली थाने के हवाले कर दिया.
इधर, मौके पर पहुंची बीडीओ कामिनी देवी व मुखिया दिनेश बैठा ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ हीं थाने में मामला दर्ज कर जीप चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बताया गया है कि बसहिया निवासी मो हारुल मंसूरी की पुत्री शाहिदा खातून शनिवार की शाम परसा चौक पर ताजिया जुलूस देखने के लिए आ रही थी, इसी बीच सीतामढ़ी की ओर से आ रहीं तेज रफ्तार उक्त जीप ने उसे कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने परसा चौक के पास ही सड़क जाम कर आक्रोश जताना शुरू कर दिया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सोनबरसा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, अवर निरीक्षक अनिल भगत व सहायक अवर निरीक्षक हिराकांत इश्वर ने ग्रामीण मो जमशेद की मदद से जीप का पीछा किया. वहीं कन्हौली गांव के पास चालक समेत जीप को कब्जे में लिया.