बोले पूर्व मंत्री शाहिद प्रशासनिक चूक के चलते बढ़ा तनाव
सीतामढ़ी . विभिन्न आयोजन के दौरान जिले के विभिन्न जगहों पर रविवार को हुए तनाव के बीच हम पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मंत्री शाहिद अली खान ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन की चूक के चलते जिले के […]
सीतामढ़ी . विभिन्न आयोजन के दौरान जिले के विभिन्न जगहों पर रविवार को हुए तनाव के बीच हम पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मंत्री शाहिद अली खान ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया.
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन की चूक के चलते जिले के कई जगहों पर आपसी तनाव व मारपीट की घटना घटी है. इससे स्पष्ट हो जाता है कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया गया. उन्होंने कहा कि सुरसंड, बेला मछपकौनी, डुमरा के कोकना, नानपुर के रायपुर व बाजपट्टी के मधुबन में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इतनी जगहों पर हुई घटनाएं स्थानीय प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है. प्रशासन ने विभिन्न राजनीतिक दलों व जनप्रतिनिधियों से सहयोग नहीं लिया.
यदि राजनीतिक दलों के लोगों का सहयोग लिया जाता तो ऐसी नौबत नहीं आती. उन्होंने जिला प्रशासन से विभिन्न जगहों पर हुई घटनाओं के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.