बेटे की शादी में दहेज नहीं लेने की विधायक ने ली शपथ

पुरनहिया : गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लागू किये जा रहे दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बसंत पट्टी चौक पर डीएम राजकुमार एसपी प्रकाश नाथ मिश्र एवं विधायक शरफुद्दीन ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मोहम्मद शरफुद्दीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 5:08 AM

पुरनहिया : गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लागू किये जा रहे दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बसंत पट्टी चौक पर डीएम राजकुमार एसपी प्रकाश नाथ मिश्र एवं विधायक शरफुद्दीन ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मोहम्मद शरफुद्दीन ने कहा कि हम सभी यह संकल्प लें कि अपने बच्चे को न ही कम उम्र में शादी करेंगे और न ही दहेज लेंगे. कम उम्र में शादी करने से जच्चा बच्चा व पिता तीनों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है. कहा दूसरे घर की बेटियां अपने मां-बाप को छोड़ कर आपके घर में बहू बनकर आती है. उसे आप भी अपनी बेटी की तरह लाड़-प्यार दें.
विधायक ने सभा मे घोषणा कि की मैं अपने पुत्र के निकाह में दहेज नहीं लूंगा. डीएम राजकुमार ने कहा कि शिवहर जिला में सबसे छोटा है. लेकिन यहां के लोगों का दिल बहुत बड़ा है. सभी लोग अमन पसंद है. यही वजह है कि जिले में दशहरा एवं मोहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिसके लिए जिला वासी बधाई के पात्र हैं. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा बाल विवाह व दहेज प्रथा समाज के लिए एक कोढ़ और अभिशाप है. जिसका डटकर विरोध किया जाना चाहिए. ताकि समाज में फैले कुरीतियों से लोगों को राहत मिल सके. दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के कारण आए दिन हमारे समाज में निर्दोष की नृशंस हत्या होती रहती है. फिर भी हमारा समाज आज तक इन कुरीतियों से न तो सीख ली है नहीं इसके विरोध कोई साहसिक कदम उठाया. आज के दिन हमारे बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने अपने साहसिक कदम उठाते हुए इसे समाज से इस कुरीति को दूर करने के लिए संकल्प लिया है .
जिसके लिए हम सभी का उत्तरदायित्व बनता है कि इस संकल्प को पूरा करें. इस अवसर पर एसपी प्रकाशनाथ मिश्रा ने कहा कि हमारे समाज में व्याप्त इन कुरीतियों को जड़ से मिटा कर हीं हम स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते हैं तभी हमारा समाज, हमारा राज्य और हमारा राष्ट्र विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है.
अत: आइये गांधी जयंती के अवसर पर हम सब मिलकर समाज में व्याप्त इन कुरीतियों को उखाड़ फेंके तथा स्वस्थ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण करें ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी एक सशक्त एवं मजबूत नींव खड़ा कर सके. जिससे आने वाली पीढ़ियों को इन कुरीतियों से बचाया जा सके . मौके पर एडीएम मनन राम, एसडीओ अफाक अहमद, एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, इंस्पेक्टर बिरजु पासवान सहित जिला प्रशासन के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला जदयू अध्यक्ष राम एकबाल राय क्रांति ने किया.
दशहरा व मोहर्रम शांतिपूर्ण मनाने के लिए जिलेवासी बधाई के हैं पात्र: डीएम
दहेज उन्मूलन व बाल विवाह पर रोक से खड़ा बनेगा सशक्त व मजबूत समाज: एसपी

Next Article

Exit mobile version