पुलिस ने 18 घंटे के बाद पोस्टमार्टम को शव भेजा
से एक युवक की मौत के 18 घंटे बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार, नदी में नहाने के क्रम में रसलपुर निवासी मुकेश श्रीवास्तव का पुत्र आकाश श्रीवास्तव (18) की सोमवार को करीब तीन बजे डूब कर मौत हो गयी थी. ग्रामीणों द्वारा उसे नदी से निकाल कर स्थानीय […]
से एक युवक की मौत के 18 घंटे बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार, नदी में नहाने के क्रम में रसलपुर निवासी मुकेश श्रीवास्तव का पुत्र आकाश श्रीवास्तव (18) की सोमवार को करीब तीन बजे डूब कर मौत हो गयी थी. ग्रामीणों द्वारा उसे नदी से निकाल कर स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसी बीच एक कार्यक्रम के तहत दो गुटों में तनाव की स्थिति को देखते हुए सीओ अमरनाथ चौधरी व थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने मृतक के परिजनों को मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी व शव को घर ले जाने की बात कही. मंगलवार की सुबह परिजन पुनः शव लेकर मेजरगंज थाना परिसर पहुंचे जहां मृतक के दादा पुनदेव वर्मा के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आकाश के पिता ने बताया कि उसके दो बेटे में आकाश बड़ा था. वह पढ़ने में अव्वल था.
मैट्रिक में गत वर्ष उसे 99 फीसदी अंक प्राप्त हुआ था. फिलहाल वह इंटर में था व इंजीनियर बनना चाहता था. इधर, मां नीलम देवी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है. वह बार-बार बेहोश हो जा रही है. यहां बता दें कि आकाश का पिता एक साधारण परिवार से है व बाहर प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं. अपने दोनों पुत्र की शिक्षा-दीक्षा रक्सौल में करा रहे थे.