लाठीचार्ज के विरोध में जलता रहा बैरगनिया
बैरगनिया/सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के जमुआ-पकड़िया गांव में सोमवार की रात पुलिस द्वारा महिलाओं की बेरहमी से की गयी पिटाई व पुरुषों की गिरफ्तारी से भड़के लोगों के आक्रोश की आग में मंगलवार को बैरगनिया का इलाका जलता रहा. घटना के विरोध में बैरगनिया शहर व जमुआ-पकड़िया गांव के तमाम बाजार व दुकान बंद रहे. […]
बैरगनिया/सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के जमुआ-पकड़िया गांव में सोमवार की रात पुलिस द्वारा महिलाओं की बेरहमी से की गयी पिटाई व पुरुषों की गिरफ्तारी से भड़के लोगों के आक्रोश की आग में मंगलवार को बैरगनिया का इलाका जलता रहा. घटना के विरोध में बैरगनिया शहर व जमुआ-पकड़िया गांव के तमाम बाजार व दुकान बंद रहे.
वहीं लोगों ने बैरगनिया शहर के कई इलाकों तथा जमुआ-पकड़िया में सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने जगह-जगह टायर जला कर आक्रोश जताया. वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी बीडीओ, थानाध्यक्ष व दोषी पुलिस कर्मियों की बरखास्तगी तथा डीएम-एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
दो दिनों में कार्रवाई का आश्वासन देकर कराया जाम समाप्त : बैरगनिया. थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में पुलिसिया लाठी चार्ज के विरोध में धरना पर बैठे लोगों को एसडीपीओ सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया, वहीं जाम समाप्त कराया. लोगों ने एसडीपीओ को बैरगनिया पुलिस की बर्बर कार्रवाई की जानकारी दी. साथ हीं कार्रवाई की मांग की. इसके आलोक में एसडीपीओ ने दो दिनों के भीतर जांच करा दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद देर शाम लोगों ने जाम समाप्त किया.
चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र बल तैनात, फ्लैग मार्च : बैरगनिया शहर के प्रमुख इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र बल तैनात कर दिया गया है, एसटीएफ, एसएसबी, एसरैफ, सैप, होमगार्ड, महिला पुलिस व कई थानों की पुलिस की तैनाती की गयी है. जबकी स्थानीय पुलिस व एसएसबी जवानों ने विधि व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च किया. एसडीपीओ सदर कुमार वीर धीरेंद्र व एसडीओ सदर सतेंद्र प्रसाद कैंप कर रहे हैं.
सांसद समेत जन प्रतिनिधियों ने भी किया दौरा : बैरगनिया में हुए वारदात के बाद शिवहर सांसद रमा देवी, परिहार विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधान पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद, पूर्व विधायक मोती लाल प्रसाद के अलावा भाजपा नेता श्यामचंद्र सिंह अमिताभ, राजेश कुमार, प्रदीप गुप्ता, संजय प्रसाद व ब्रजमोहन कुमारने इलाके का दौरा कर आम जनता से शांति व सदभाव की अपील की. साथ हीं आम जनता से किसी भी कीमत पर कानून नहीं तोड़ने की अपील की. वहीं घायल महिलाओं से मिल कर बातचीत की. उधर, परिहार विधायक गायत्री देवी ने जख्मी महिलाओं से मिल कर घटना की जानकारी ली. महिलाओं द्वारा पुलिस कर्मियों के आपत्तिजनक व्यवहार व गाली देने की जानकारी पर विधायक ने नाराजगी जतायी, वहीं अस्पताल से हीं डीएम से बात कर कार्रवाई की मांग की.