बोखड़ा : नानपुर थाना क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में एक प्रकार के आयोजन के दौरान सरकारी आदेश का उलंघन करने, महौल को गंदा करने व दो गुटों में तनाव की स्थिति उत्पन्न करने को लेकर बुथनगरा, भेटुआ, डोरपुर व रायपुर गांव के 52 को नामजद व 115 अज्ञात पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. बताया गया कि बीडीओ महेश्वर पंडित द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बुधनगरा गांव के संतोष ठाकुर,
अमरजीत कुमार, मिंटू साह, मंजीत साह, रोहित चौपाल, रंजीत सिंह, संतोष सिंह, गोलू महाराज, राम कुमार चौधरी, प्रिंस कुमार सिंह व आदित्य चौपाल समेत 24 को नामजद व 50-55 अज्ञात को आरोपित किया गया है. वहीं, भेटुआ डोरपुर के दीपक कुमार, लाल झा, नुन्नू झा, रामू झा, राजदेव प्रसाद, राजकुमार प्रसाद व राम प्रवेश साह समेत 18 लोगों को नामजद व 50-60 अज्ञात को आरोपित किया गया है. साथ ही भेटुआ निवासी श्याम भगत, प्रदीप साह, मृत्युंजय कुमार व कुसुम झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.