बैरगनिया : स्थानीय थाने की पुलिस ने जमुआ पकड़िया घटना के मामले में 38 लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं 500 अज्ञात को भी आरोपित किया है. थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पकड़िया निवासी सोनेलाल साह, संतोष साह, महेंद्र साह, सुरेंद्र चौधरी, राजवंशी साह, किशुन साह, सुरेश चौधरी, राम अयोध्या साह, संजय चौधरी, संजय राम, दिनेश साह, मौजेलाल साह, महेश साह,
रामप्रवेश साह, शिवजी साह, मनोज साह, शंकर साह, रमेश साह, जमुआ निवासी ललन साह, विजय साह, विवेक कुमार, राज कुमार साह, अरविंद कुमार, सुनील प्रसाद, रत्नेश प्रसाद, अरुण कुमार, पवन कुमार, जय प्रकाश कुमार, रामतपि साह, धर्म देव राय, राजेश साह, कमलेश चौधरी, सोनेलाल साह, हसीमा निवासी शंभु सिंह, प्रमोद बैठा व रवींद्र साह को आरोपित किया है. प्राथमिकी में आरोपितों पर हरवे हथियार के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने,
पुलिस-प्रशासन पर पथराव करने, मौके पर तैनात गृह रक्षक के जवानों को जख्मी करने व थाना की गाड़ी को सड़क से नीचे पलट कर उसे क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.