सीएम नीतीश के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने पर बल
सीतामढ़ी : जदयू की बैठक रविवार को जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खां की अध्यक्षता में हुई. जिला संगठन प्रभारी विधायक उमेश कुशवाहा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा निर्धारित सात निश्चय, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह प्रथा पर रोक, शराबबंदी समेत सामाजिक कुरीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला.विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा ने […]
सीतामढ़ी : जदयू की बैठक रविवार को जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खां की अध्यक्षता में हुई. जिला संगठन प्रभारी विधायक उमेश कुशवाहा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा निर्धारित सात निश्चय, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह प्रथा पर रोक, शराबबंदी समेत सामाजिक कुरीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला.विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही.
वहीं विधायक डॉ रंजूगीता ने पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन व मुहर्रम के दौरान शांति व सौहार्द का वातावरण कायम रखने में अहम भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया. पूर्व सांसद नवल किशोर राय ने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की. वरिष्ठ नेता राणा रणधीर सिंह चौहान ने एकता व सदस्यता पर जोर दिया.
बैठक में संगठन को सुचारू रुप से चलाने के लिए प्रखंड प्रभारी नियुक्त किया गया. इसमें अरुण कुमार सिंह बैरगनिया, नागेंद्र प्रसाद सिंह बथनाहा, पवन देवी सोनबरसा, लालबाबू मंडल परिहार, विनोद पंडित बोखड़ा, मो जुनैद रून्नीसैदपुर, पीतांबर सिंह सुरसंड, धीरेंद्र पटेल बेलसंड, अचल देव राय नानपुर, नवल किशोर नगर, तन्मय कापड़ चोरौत, चंदेश्वर नारायण सिंह सुप्पी, सुरेश यादव बाजपट्टी, भरत मंडल डुमरा, अभिराम पटेल परसौनी, चंद्रभूषण पटेल सुप्पी एवं राम कुमार सिंह रीगा के प्रभारी बनाये गये हैं. मौके पर रामबली सिंह कुशवाहा, सिकंदर राय, बिकाऊ महतो, राश नारायण यादव, बबलू मंडल, अजय मंडल, ललन कुमार, शंकर बैठा मौजूद थे.