पीपा पुल पर एक बड़ा हादसा टला
दरौली (सीवान) : बिहार व उत्तर प्रदेश को जोड़नेवाली सरयू नदी पर दरौली मे बने पीपा पुल पर बुधवार को एक बडा हादसा होने से टल गया. अगर यह हादसा हो जाता तो नदी में दर्जनों लोग डूब कर मर जाते. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को दरौली थाना क्षेत्र के […]
दरौली (सीवान) : बिहार व उत्तर प्रदेश को जोड़नेवाली सरयू नदी पर दरौली मे बने पीपा पुल पर बुधवार को एक बडा हादसा होने से टल गया. अगर यह हादसा हो जाता तो नदी में दर्जनों लोग डूब कर मर जाते.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को दरौली थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के विश्वनिया गांव के उपेन्द्र प्रसाद के घर से उत्तर प्रदेश के सिकंदरपुर बरात गयी थी. बुधवार को बरात वापस आ रही थी. बराती ट्रैक्टर पर सवार होकर पीपा पुल के माध्यम से नदी पार कर रहे थे. तभी पीपा पुल पर लकड़ी का एक गुटका खिसक गया, जिससे पीपा पुल पर सवार ट्रैक्टर का चक्का पुल के नीचे गिर गया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने लगा.
उसी वक्त ट्रैक्टर की टॉली पर सवार दर्जनों लोग किसी प्रकार अपना जान बचा कर टॉली से उत्तरे. सूत्र बताते है कि अगर टॉली पर सवार लोगों ने अपनी सूझ-बूझ का उपयोग नहीं किया होता तो बुधवार को दर्जनों लोग नदी की धार में समा गये होते और एक दरौली का पीपा पुल पुन : एक बार एक बड़े हादसे का गवाह बन जाता.