बेला में स्कॉर्पियो से 107.800 किग्रा गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
थाने की पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार की रात बेला-परिहार मुख्य पथ में स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में तस्करी का गांजा बरामद किया है.
बेला (सीतामढ़ी). थाने की पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार की रात बेला-परिहार मुख्य पथ में स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में तस्करी का गांजा बरामद किया है. वहीं, मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के भिसवा गांव निवासी योगेंद्र राउत एवं भगवतीपुर गांव निवासी रमेश कुमार के रूप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी से 107.800 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर ली गयी है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष के प्रतिवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में दोनों गिरफ्तार व्यक्ति के अलावा थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी रौशन कुमार, कन्हवा निवासी छोटन कुमार, सौरभर निवासी राम विश्वास राय तथा संतोष कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, बेला-परिहार मुख्य पथ पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में बेला की ओर से एक स्कॉर्पियो आयी, जिसे पुलिस के द्वारा रुकने का इशारा किया गया, तभी ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी को घुमाने का प्रयास किया. लेकिन सड़क पर जगह कम होने के कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्कॉर्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होते ही चालक एवं उसमें बैठा व्यक्ति भागने लगा, जिसे जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया. गाड़ी की तलाशी ली गयी, जिसमें प्लास्टिक से बंधा सात बंडल गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों तस्कर ने पुलिस को बताया कि उक्त गांजा का खेप नेपाल से लेकर आ रहा था. दोनों गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है