घाटों पर होगी रोशनी की व्यवस्था ध्वनि विस्तारक से दी जायेगी हर जानकारी
सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा स्थित लखनेदई नदी के कैलाशपुरी घाट व रामपुर परोरी घाट का निरीक्षण सोमवार को डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद, नगर पंचायत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, सीओ संतोष कुमार सिंह व बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, […]
सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा स्थित लखनेदई नदी के कैलाशपुरी घाट व रामपुर परोरी घाट का निरीक्षण सोमवार को डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद, नगर पंचायत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, सीओ संतोष कुमार सिंह व बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया.
निरीक्षण के दौरान सफाई कर रहे कर्मियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि समय पर कार्य समाप्त करे, ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. बताया गया कि कैलाशपुरी घाट पर सूचना प्रसारण व कार्यालय की व्यवस्था की जायेगी. ताकि किसी के गुम होने समेत अन्य जानकारी दी जा सके. इसके अलावा महिलाओं को स्नान के बाद कपड़ा बदलने की अस्थायी व्यवस्था की जायेगी. यह व्यवस्था रामपुर परोरी घाट पर भी की जायेगी.