बैरगनिया में घाटों की हुई साफ सफाई, बन रहा भव्य पंडाल

बैरगनिया : प्रखंड में लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ मंगलवार को शुरू हो गया. छठ व्रतियों ने नदी व तालाबों के शुद्ध जल में स्नान कर छठ के अनुष्ठान को शुरू की. उधर, बैरगनिया शहर के पटेल टोला वार्ड 14 में स्थित तालाब की सफाई छत्रपति शिवाजी युवा मंच द्वारा किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 5:50 AM

बैरगनिया : प्रखंड में लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ मंगलवार को शुरू हो गया. छठ व्रतियों ने नदी व तालाबों के शुद्ध जल में स्नान कर छठ के अनुष्ठान को शुरू की. उधर, बैरगनिया शहर के पटेल टोला वार्ड 14 में स्थित तालाब की सफाई छत्रपति शिवाजी युवा मंच द्वारा किया गया.

वहीं छठ घाट पर व्रतियों की सुविधा को लेकर मंच द्वारा भव्य पंडाल भी लगाया गया है, जिसकी आकर्षक सजावट की जा रही है. मंच के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, श्यामानंद सिंह, संतोष पटेल, ध्रुव सिंह, गौरी शंकर प्रसाद व प्रकाश पटेल छठ घाट के सजावट में विशेष रूप से सक्रिय दिखे. वहीं नगर पंचायत के वार्ड 19 डुमरवाना में रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल के नेतृत्व में छठ घाटों की सजावट की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version