जिला प्रशासन के विरोध में उतरे भाजपा नेता
सीतामढ़ी : भाजपाईयों व बेगुनाह नागरिकों पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन के साथ किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने का निर्णय लिया हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते […]
सीतामढ़ी : भाजपाईयों व बेगुनाह नागरिकों पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन के साथ किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने का निर्णय लिया हैं.
इसको लेकर बुधवार को जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व विधायक सुनील कुमार पिंटु, मोतिलाल प्रसाद, रामनरेश यादव, पूर्व विधान पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद के अलावा उमेश चंद्र झा व अरूण कुमार गोप के अलावा कई जिलास्तरीय नेता मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में गत दिन सांप्रदायिक तनाव के दौरान बैरगनिया में पुलिस की बर्बर कार्रवाई व सीतामढ़ी शहर में आम नागरिक व भाजपा नेताओं पर एकतरफा कार्रवाई की निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वैसे किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाजपा के जिलास्तरीय नेता भाग नहीं लेंगे,
जिसमें जिला प्रशासन शामिल होंगे. सूत्रों पर भरोसा करें तो श्री सीतामढ़ी गौशाला के वर्षगांठ पर 28 अक्तूबर को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में भी भाग नहीं लेने का निर्णय लिया गया. इस बाबत पूछे जाने पर पूर्व विधायक सुनील कुमार पिंटु ने इस बात से इनकार नहीं किया. वहीं जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने उक्त निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के बाद उन्होंने अपनी मांग वरीय अधिकारियों के पास रख दी थी. आश्वासन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर निर्णय लिया गया हैं.