रुपये छीनने वाले सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

सीतामढ़ी/रीगा : वर्दी का धौंस दिखा कर एक बेगुनाह आदमी का आर्थिक व मानसिक शोषण करने वाले रीगा थाना पर पदस्थापित सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार यादव को एसपी हरि प्रसाथ एस ने लाइन हाजिर कर दिया है. हालांकि, आरोपित सब इंस्पेक्टर को प्रथमदृष्टया दोषी पाते हुए लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच कर रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 4:17 AM

सीतामढ़ी/रीगा : वर्दी का धौंस दिखा कर एक बेगुनाह आदमी का आर्थिक व मानसिक शोषण करने वाले रीगा थाना पर पदस्थापित सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार यादव को एसपी हरि प्रसाथ एस ने लाइन हाजिर कर दिया है.

हालांकि, आरोपित सब इंस्पेक्टर को प्रथमदृष्टया दोषी पाते हुए लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश इंस्पेक्टर संजीव कुमार गुप्ता को दिया है. माना जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर का निलंबन तय हैं.
रिश्वत मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल
अगस्त माह दारोगा नीरज कुमार यादव का रिश्वत मांगते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ था. जो प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. जिसमें गोविंद फंदह गांव निवासी लक्ष्मण साह से दारोगा खुलेआम एक लाख रुपये रिश्वत मांग रहे थे. लक्ष्मण साह ने दारोगा से बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल करते हुए इंसाफ की गुहार लगायी थी.
क्या है मामला
रीगा थाना अंतर्गत कुसुमपुर बखरी निवासी जगा साह ने दारोगा पर आरोप लगाया है कि 24 अक्तूबर को उसके घर से उठा लिया गया. दारोगा उसे बाइक पर बैठा कर सुनसान जगह पर ले जाकर पिस्टल का भय दिखा कर 30 हजार रुपये छीन लिया. रुपया छीनने के बाद भी उसे मुक्त नहीं किया गया. उसका भयादोहन करते हुए फोन करवा कर उसके घर से 30 हजार रुपये मंगवाया.
परिजन से 30 हजार रुपया मिलने के बाद उसे मुक्त किया गया. दारोगा के चंगुल से मुक्त होने के बाद जगा साह ने रीगा थानाध्यक्ष ललन कुमार व एसपी को आवेदन देकर इसकी शिकायत की. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने दारोगा नीरज यादव से पूछताछ की. इधर एसपी ने सब इंस्पेक्टर के ऊपर पूर्व में लगे आरोपों व वर्तमान मामले की जांच करने के बाद प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए लाइन हाजिर कर दिया.
कार्रवाई
प्रथमदृष्टया दोषी पाते हुए पुलिस अधीक्षक
ने की सीधी कार्रवाई
पिस्टल के बल पर बेगुनाह आदमी से 30 हजार रुपये छीने
परिजनों से भी 30 हजार रुपये लेने के बाद जगा साह को किया मुक्त

Next Article

Exit mobile version