सुप्पी में टेंपो से गिर कर शिक्षिका की गयी जान
बैरगनिया : बैरगनिया-सीतामढ़ी पथ के सुप्पी के पास टेंपो से गिरकर शिक्षिका की मौत हो गयी. मृत शिक्षिका की पहचान सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र के मनियारी गांव निवासी पंकज वर्मा की 40 वर्षीय पत्नी शोभा कुमारी के रूप में की गयी है. अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षिका शोभा कुमारी सुप्पी के […]
बैरगनिया : बैरगनिया-सीतामढ़ी पथ के सुप्पी के पास टेंपो से गिरकर शिक्षिका की मौत हो गयी. मृत शिक्षिका की पहचान सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र के मनियारी गांव निवासी पंकज वर्मा की 40 वर्षीय पत्नी शोभा कुमारी के रूप में की गयी है.
अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षिका शोभा कुमारी सुप्पी के नरकटिया मध्य विद्यालय से पढ़ाकर घर मनियारी लौट रही थी. इसी दौरान वह टेंपो से गिर गयी थी. टेंपो चालक ने उसे बैरगनिया पीएचसी में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.