मो शफीक खां 10वीं बार बने राजद के जिलाध्यक्ष
पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय ने किया नाम का प्रस्ताव सीतामढ़ी : राजद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष मो शफीक खां मंगलवार को 10 वीं बार सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुने गये हैं. डुमरा रोड स्थित इंडिया गेस्ट हाउस में गहमागहमी के बीच जिला निर्वाची पदाधिकारी सह विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रेम गुप्ता की मौजूदगी […]
पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय ने किया नाम का प्रस्ताव
सीतामढ़ी : राजद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष मो शफीक खां मंगलवार को 10 वीं बार सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुने गये हैं.
डुमरा रोड स्थित इंडिया गेस्ट हाउस में गहमागहमी के बीच जिला निर्वाची पदाधिकारी सह विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रेम गुप्ता की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष एवं राज्य परिषद् के सदस्यों का चुनाव संपन्न कराया गया.
पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय ने जिलाध्यक्ष के लिए मो शफीक खां के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका पूर्व सांसद सीताराम यादव, विधायक मंगीता देवी, विधान पार्षद दिलीप राय, पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ नेता मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद कार्यकर्ताओं ने इसका समर्थन किया. कार्यकर्ताओं ने शफीक खां के समर्थन में नारे लगाये तथा उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. कार्यकर्ताओं के उत्साह को देख मो खां भावुक हो गये.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही पार्टी संगठन कायम है. वह कार्यकर्ताओं की मदद से पार्टी संगठन को और मजबूत करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे. पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा कि मो शफीक खां के पुन: जिलाध्यक्ष बनने से संगठन को और गति मिलेगा.
मौके पर अरविंद कुमार सिंह, राम जीनीस यादव, रामकिशोर सिंह, सन्नी श्रीवास्तव, चंद्रजीत प्रसाद यादव, जवाहर यादव, नंदलाल यादव, रामसागर यादव, हरिओम शरण नारायण, रामनाथ यादव, उमर सैफुल्लाह, कैलाश बिहारी यादव, लक्ष्मी साह, गणेश गुप्ता, सुरेंद्र यादव, नन्हे बाबू, इलियास अंसारी, मो जलालुद्दीन खां, मो जफर कमाल अल्वी, नंदिनी सिन्हा, सुनील कुमार, अहिराज शैलेंद्र भूषण, इसरारूल हक पप्पू, नंद कुमार यादव, मुर्तुजा, मो शाकीर, विनोद राय, देवेंद्र सिन्हा, आलमगीर, वीर बहादुर यादव, संजीव कुमार, मुकेश कुमार लाल, रामनरेश सिंह, महेंद्र राम, रौशन यादव, देवेंद्र प्रसाद यादव, रामकृष्ण कुशवाहा, मोहन प्रियदर्शी, रामस्वार्थ राय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.