जिला स्तरीय निगरानी दल के संयोजक बने अपर समाहर्ता

डुमरा : सरकारी कार्यालयों, पंचायत व गांव स्तर तक ट्रैप केसेज व भ्रष्टाचार की अन्य शिकायतें की जांच करने एवं उसका निष्पादन करने को लेकर जिलास्तरीय निगरानी दल के नये संयोजक के रूप में अपर समाहर्ता को नामित किया गया है. डीएम राजीव रौशन ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि उक्त विषय से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 5:17 AM

डुमरा : सरकारी कार्यालयों, पंचायत व गांव स्तर तक ट्रैप केसेज व भ्रष्टाचार की अन्य शिकायतें की जांच करने एवं उसका निष्पादन करने को लेकर जिलास्तरीय निगरानी दल के नये संयोजक के रूप में अपर समाहर्ता को नामित किया गया है. डीएम राजीव रौशन ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि उक्त विषय से संबंधित मामलों का मासिक प्रतिवेदन निगरानी विभाग व आयुक्त कार्यालय को भी उपलब्ध कराये. भ्रष्टाचार को समूल नाश करने के उद्देश्य से सुशासन कार्यक्रम के तहत भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टाेलरेंस की नीति अपनायी जाने के लिए निगरानी दल का गठन किया गया था. लेकिन संयोजक का पद रिक्त था.

42 विभागों का बंटवारा: डीएम राजीव रौशन ने 42 विभागों के कार्यों का बंटवारा जिला मुख्यालय में पदस्थापित अधिकारियों के बीच किया है. सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए वरीय प्रभारी अधिकारी को भी नामित किया है. उन्होंने जिला के लोक शिकायत निवारण अधिकारी के अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता को व अनुमंडल स्तरीय लोक शिकायत निवारण अधिकारी के अनुपस्थिति में संबंधित अनुमंडल के डीसीएलआर प्रभार में रहेंगे. बताया गया हैं
कि अनुमंडीलय लोक शिकायत निवारण अधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा को आपदा प्रबंधन डीसीएलआर बेलसंड प्रदीप कुमार को सामान्य प्रशाखा, शस्त्र प्रशाखा लोक शिकायत निवारण अधिकारी कुमारिल सत्यनंदन को स्थापना, विधि प्रशाखा गोपनीय प्रशाखा, मद्य निषेध, उप निर्वाचन अधिकारी प्रेम प्रकाश को आइसीडीएस डीएसओ रविकांत सिन्हा को विद्युत व आपूर्ति, डीएलओ मो राशिद आलम को भू्-अर्जन, एसडीसी निवेदिता कुमारी को अभिलेखागार,जन शिकायत, आरटीआइ, लेखा व बैंकिंग, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद को उर्दू प्रशाखा व विकास प्रशाखा, कारा अधीक्षक ईला ईशर को मंडल कारा, डीएसआर प्रशांत कुमार को जिला अवर निबंधन, सीएस बिंदेश्वर शर्मा को स्वास्थ्य, निदेशक रोहित कुमार को डीआरडीए व डीपीएम पुष्पा कुमारी को महिला हेल्पलाइन आवंटित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version