जीएसटी के चलते हो रही परेशानी होगी दूर: अधीक्षक
सीतामढ़ी : शहर से सटे साहू चौक के समीप एक सभागार में बुधवार को सेंट्रल जीएसटी के तत्वावधान में जीएसटी आउट रिच प्रोग्राम का आयोजन किया गया. मौके पर दरभंगा से आये जीएसटी के अधीक्षक बीके चौधरी ने जिले के व्यवसायियों को जीएसटी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जीएसटी के आने से […]
सीतामढ़ी : शहर से सटे साहू चौक के समीप एक सभागार में बुधवार को सेंट्रल जीएसटी के तत्वावधान में जीएसटी आउट रिच प्रोग्राम का आयोजन किया गया. मौके पर दरभंगा से आये जीएसटी के अधीक्षक बीके चौधरी ने जिले के व्यवसायियों को जीएसटी के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जीएसटी के आने से जो भी तकनीकी परेशानियां आ रही है, उसे जल्द ही दूर किया जायेगा. जीएसटी यानी वस्तु एवं कर सेवा में पारदर्शिता रखी जा रही है. वहीं, मौके पर व्यवसायियों ने भी जीएसटी को लागू करने में हो रही परेशानियों से उन्हें अवगत कराया व उसे शीघ्र दूर करने की बात कही. मौके पर जिला के विभागीय अधीक्षक यूके सिंह, श्रीराम बजाज के प्रोपराइटर मनोज कुमार गुप्ता, एमके होंडा के मनोज कुमार, नीली स्कॉट के राजेश वात्स्यान व सुजुकी बाइक एजेंसी के प्रो मो अरसद समेत अन्य मौजूद थे.
जीएसटी के चलते देश की हालत चिंताजनक: रून्नीसैदपुर : युवा राजद कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को पार्टी के प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार साह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विधान पार्षद दिलीप राय ने कहा कि जीएसटी व नोटबंदी के कारण देश की हालत चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुकी है. विकास दर दिनानुदिन गिरता जा रहा है. युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं. गरीब, किसान, छात्र व नौजवान सड़क पर आ चुके हैं. कहा, केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी आठ नवंबर को राजद की ओर से जिला मुख्यालय पर रैली का आयोजन किया गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उक्त रैली में शामिल होने की अपील की. युवा राजद के प्रदेश महासचिव सन्नी श्रीवास्तव व राजद के जिला उपाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से गांवों का दौरा कर जन संपर्क अभियान चलाने की अपील की. मौके पर पार्टी नेता भोला राय, कुर्बान अली, सोनफी मांझी, रामबली महतो, सुरेंद्र सिंह, राहुल यादव, रामदेव राय, सरोज राय, अमरेंद्र सिंह, सोनफी भगत, महेंद्र साह, बच्चु खां, अरूण राय, केदार राय, आशीष पटेल, चुल्हाई मंडल, अजय भगत व राजाबाबू मौजूद थे.