कचबचीपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने की आत्महत्या

सीतामढ़ी : पुनौरा ओपी क्षेत्र के कचबचीपुर गांव में प्रेम-प्रसंग में प्रेमी व प्रेमिका द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, एक नवंबर की रात लड़की ने पहले जहर खाकर इहलीला समाप्त कर ली. वहीं अगले दिन सुबह करीब चार बजे लड़के ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. परिजन द्वारा साक्ष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 6:32 AM

सीतामढ़ी : पुनौरा ओपी क्षेत्र के कचबचीपुर गांव में प्रेम-प्रसंग में प्रेमी व प्रेमिका द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, एक नवंबर की रात लड़की ने पहले जहर खाकर इहलीला समाप्त कर ली. वहीं अगले दिन सुबह करीब चार बजे लड़के ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. परिजन द्वारा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से आनन-फानन में दोनों शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. शनिवार को यह बात फैलते हीं पुनौरा ओपी प्रभारी राम रहन सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ की. ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रेमी युगल की आत्महत्या करने की बात सामने आयी है. वह संभावित बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version