मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

घटना. घायल महिला का प्लास्टर नहीं होने से भड़के लोग सर्जन चिकित्सक के अभाव में हादसे में जख्मी मरीजों के इलाज में हो रही है परेशानी सीतामढ़ी : हादसे में जख्मी महिला का इलाज नहीं होने से भड़के परिजनों ने सोमवार को सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. एक्सरे बाद महिला का प्लास्टर नहीं होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 2:13 AM

घटना. घायल महिला का प्लास्टर नहीं होने से भड़के लोग

सर्जन चिकित्सक के अभाव में हादसे में जख्मी मरीजों के इलाज में हो रही है परेशानी
सीतामढ़ी : हादसे में जख्मी महिला का इलाज नहीं होने से भड़के परिजनों ने सोमवार को सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
एक्सरे बाद महिला का प्लास्टर नहीं होने के चलते परिजनों ने जहां आक्रोश जताया, वहीं शोर-शराबा किया. इस दौरान जख्मी महिला के परिजन स्वास्थ्य कर्मियों से ही उलझ गये. हंगामे के चलते अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा.
बाद में कर्मियों ने जैसे-तैसे परिजनों को शांत किया. बताते चले की बेला थाना क्षेत्र के सोनबरसा-मुजौलिया पथ में धनहा के पास बाइक की ठोकर से धनहा निवासी भगड़ू कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी जख्मी हो गयी. वहीं उसका पांव टूट गया. परिजनों द्वारा बाइक चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया.
वहीं जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां परची कटाने के बाद चिकित्सक ने महिला को एक्सरे कराने की सलाह दी. एक्सरे के बाद महिला का प्लास्टर किया जाना था. लेकिन सदर अस्पताल में महीनों से सर्जन चिकित्सक का अभाव है. सर्जन चिकित्सक के अभाव में महिला का प्लास्टर नहीं हो सका. इससे नाराज परिजनों ने जम कर हंगामा किया.

Next Article

Exit mobile version