16 को धरना देंगे पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष
भ्रष्टाचार व शोषण को लेकर आक्रोश सीतामढ़ी : अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के अवसर पर सीतामढ़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में व्याप्त भ्रष्टाचार और सीतामढ़ी/शिवहर जिला पैक्स/व्यापार मंडल अध्यक्षों को दिये जा रहे शोषण के विरुद्ध 16 नवंबर को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया है. सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक […]
भ्रष्टाचार व शोषण को लेकर आक्रोश
सीतामढ़ी : अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के अवसर पर सीतामढ़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में व्याप्त भ्रष्टाचार और सीतामढ़ी/शिवहर जिला पैक्स/व्यापार मंडल अध्यक्षों को दिये जा रहे शोषण के विरुद्ध 16 नवंबर को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया है.
सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष विमल शुक्ला एवं सहकारिता विकास मंच के अध्यक्ष रामश्रेष्ठ प्रसाद सिंह ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उक्त धरना के पश्चात डीएम के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा जायेगा. दोनों जिले के सभी प्रकार के सहकारी समिति के अध्यक्षों, सहकारी कार्यकर्ताओं, किसान नेताओं एवं बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है.
श्री सिंह ने बताया कि पटना हाइकोर्ट के द्वारा दायर रिट याचिका संख्या-16517/14 में पारित आदेश के आलोक में निबंधक, सहयोग समितियां बिहार पटना के पत्रांक 9039 दिनांक 27 अक्तूबर 2016 द्वारा पैक्स/व्यापार मंडल को जिला को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा दिये गये कैश क्रेडिट लोन के लिए उसके अध्यक्षों को बैंक द्वारा तब तक डिफॉल्टर घोषित नहीं किया जायेगा, जब तक उसके विरुद्ध सक्षम प्राधिकार द्वारा अंतिम आदेश पारित नहीं कर दिया जाता है.