सीतामढ़ी के टेंपो चालक की बथनाहा में हत्या, बवाल
सीतामढ़ी/बथनाहा : सीतामढ़ी-सोनबरसा हाइवे के रनौली मोड़ के पास एक टेंपो चालक (नगर थाना क्षेत्र के मेहसौल निवासी स्व एजाजुल मरहूम के पुत्र मो कमरे आलम -35 वर्ष) की पीट कर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह चालक का शव रनौली मोड़ के पास हाइवे के किनारे मिला. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभात रंजन […]
सीतामढ़ी/बथनाहा : सीतामढ़ी-सोनबरसा हाइवे के रनौली मोड़ के पास एक टेंपो चालक (नगर थाना क्षेत्र के मेहसौल निवासी स्व एजाजुल मरहूम के पुत्र मो कमरे आलम -35 वर्ष) की पीट कर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह चालक का शव रनौली मोड़ के पास हाइवे के किनारे मिला.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना एवं अवर निरीक्षक राकेश गोसाईं मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की. वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दी. सूचना के बाद मृतक की बहन नूरजहां खातून, साला जमीर अहमद व मो दुलारे आदि पहुंचे. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सदर अस्पताल से
सीतामढ़ी के टेंपो
पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन घर पहुंचे, इसके बाद नाराज लोगों ने शव के साथ मेहसौल चौक को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद बथनाहा थानाध्यक्ष, बीडीओ व मेहसौल ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई का आश्वासन और बथनाहा बीडीओ ने बीस हजार रुपये प्रदान कर जाम समाप्त कराया. बथनाहा थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी़ उधर, मृतक के साला मेहसौल गोट वार्ड 5 निवासी जमीर अहमद के फर्द बयान पर बथनाहा थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
घटना के विरोध में सीतामढ़ी शहर के मेहसौल में सड़क जाम कर लोगों ने किया हंगामा
टेंपो चालक का बथनाहा थाना के रनौली में मिला शव
सीतामढ़ी शहर के खेलाफत बाग का रहने वाला था 35 वर्षीय कमरे आलम
— पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंपा शव
— बथनाहा थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज