नप के कार्यपालक पदाधिकारी तलब
बैठक. सात निश्चय योजना की हुई समीक्षा डीएम ने की कार्रवाई डुमरा : सुशासन सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम को लेकर शनिवार को समाहरणालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों की डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें डीएम श्री रौशन ने विभागवार सात निश्चय योजना के प्रगति व अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. […]
बैठक. सात निश्चय योजना की हुई समीक्षा
डीएम ने की कार्रवाई
डुमरा : सुशासन सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम को लेकर शनिवार को समाहरणालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों की डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें डीएम श्री रौशन ने विभागवार सात निश्चय योजना के प्रगति व अद्यतन स्थिति की समीक्षा की.
डीएम ने इस दौरान अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने व ससमय काम पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना व जिले के सभी बसावटों में गली-नाली का पक्कीकरण योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
बताया गया कि ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक घर को वर्ष 2019-2020 तक पाइप द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की समीक्षा में पाया गया कि 4336 आवेदकों से प्राप्त आवेदनों में से 1508 आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है.
कार्य में शिथिलता पर कार्यपालक पदाधिकारी तलब: डुमरा. सात निश्चय योजना के तहत कार्य में शिथिलता बरतने पर डीएम ने सीतामढ़ी नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को जवाब तलब किया है. वहीं स्पष्टीकरण जारी किया है. वहीं बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने नगर पंचायत डुमरा के कार्यपालक अधिकारी को भी जवाब तलब किया है.