आरपीएफ के अधिकारी हथियार से होंगे लैस

महीनों इंतजार के बाद आरपीएफ को हथियार मिलने की बढ़ी उम्मीद आर्म्स के लाइसेंस के लिए कई सब इंस्पेक्टरों ने दिया था आवेदन सीतामढ़ी : अब तक डंडे के सहारे अपराधियों व तस्करों से दो-दो हाथ करते रहे आरपीएफ के लिए अच्छी खबर है. महीनों के प्रयास के बाद आखिरकार आरपीएफ सब इंस्पेक्टर समेत पुलिसकर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 5:31 AM

महीनों इंतजार के बाद आरपीएफ को हथियार मिलने की बढ़ी उम्मीद

आर्म्स के लाइसेंस के लिए कई सब इंस्पेक्टरों ने दिया था आवेदन
सीतामढ़ी : अब तक डंडे के सहारे अपराधियों व तस्करों से दो-दो हाथ करते रहे आरपीएफ के लिए अच्छी खबर है. महीनों के प्रयास के बाद आखिरकार आरपीएफ सब इंस्पेक्टर समेत पुलिसकर्मियों को आर्म्स अब आर्म्स मिलेगा. रेलवे ने इसकी सहमति प्रदान कर दी है.
सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार व उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को भी आर्म्स उपलब्ध हो जायेगा.
बताते चले की रेल थाने में तैनात आरपीएफ सब इंस्पेक्टर को अब तक आर्म्स नहीं उपलब्ध कराया गया था. यहां तक की जवान भी निहत्थे थे. सालों से आरपीएफ प्रभारी व जवान बगैर आर्म्स के ही ड्यूटी करते थे. पूर्व में कई प्रभारियों द्वारा वरीय रेल अधिकारियों को आवेदन देकर आर्म्स की डिमांड की गयी थी. लेकिन तमाम अर्जियां फाइलों में धुल फांकती रही है.
हाल ही में तैनात आरपीएफ प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने आर्म्स के लिए प्रयास तेज किया. वहीं वरीय अधिकारियों को आवेदन दर आवेदन देकर इलाके की स्थिति की गंभीरता का हवाला देते हुए आर्म्स की मांग की.
महीनों के प्रयास के बाद आखिरकार रेलवे में प्रभारी समेत तमाम जवानों को आर्म्स उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान कर दी है. आरपीएफ प्रभारी श्री यादव ने बताया की अब आरपीएफ के अधिकारी व जवान भी सशस्त्र होंगे. इससे अपराध पर नकेल पाने में कामयाबी मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version