पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन को बलपूर्वक रोंकेंगे कार्यकर्ता
पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन को बलपूर्वक रोंकेंगे कार्यकर्ता सीतामढ़ी : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला इकाई द्वारा विवादित फिल्म पद्मावती के विरोध में शुक्रवार को शहर स्थित ललित आश्रम, गांधी मैदान से मार्च निकाला गया. मार्च में शामिल करनी सेना के कार्यकर्ता संजय लीला भंसाली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गांधी मैदान से निकलकर […]
पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन को बलपूर्वक रोंकेंगे कार्यकर्ता
सीतामढ़ी : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला इकाई द्वारा विवादित फिल्म पद्मावती के विरोध में शुक्रवार को शहर स्थित ललित आश्रम, गांधी मैदान से मार्च निकाला गया. मार्च में शामिल करनी सेना के कार्यकर्ता संजय लीला भंसाली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गांधी मैदान से निकलकर महंत साह चौक, कारगिल चौक व मेहसौल चौक होते हुए बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर पहुंचा. वहां फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला जलाया गया. मार्च का नेतृत्व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह,
प्रदेश महासचिव सौरभ सागर सिंह व नगर अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने किया. विरोध मार्च के माध्यम से सिनेमा घरों के संचालकों को सूचित किया गया कि यदि फिल्म पद्मावती को स्थानीय सिनेमा घरों में लगाया गया तो राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के सैनिकों द्वारा बलपूर्वक प्रदर्शन को रोक दिया जायेगा. कार्यक्रम में मोतिहारी नगर अध्यक्ष रौनक सिंह, विश्वजीत शर्मा, आनंद सिंह, संजय प्रसाद, रोहित सरकार, प्रिंस सिंह, ऋषभ सिंह, राजा बाबू व चंदन सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.
फिल्म पद्मावती का विरोध करेगा एबीवीपी : सीतामढ़ी. शहर स्थित एसआरके गोयनका कॉलेज में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक कॉलेज अध्यक्ष वीरू कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर संजय लीला भंसाली की विवादस्पद फिल्म पद्मावती का विरोध करने का निर्णय लिया गया. छात्रों ने कहा कि संजय लीला भंसाली द्वारा पद्मावती फिल्म के माध्यम से हिंदु सभ्यता-संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया गया है. फिल्म का जिले में पुरजोर विरोध किया जायेगा. जिला संयोजक मणिकांत झा हिमांशु ने जिला प्रशासन से फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि यदि फिल्म जिले के किसी भी सिनेमा घरों में चली तो जबर्दस्त विरोध किया जायेगा. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सन्नी सिंह, राघवेंद्र यादव, सुमन सिंह, अनीश सिंह, विकास, शशिभूषण व कुणाल सिंह समेत अन्य छात्र नेता शामिल हुए.