मापदंड पूरा करने पर ही बालू बिक्री का लाइसेंस

सीतामढ़ी : पूर्व पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटु के अनुसार बालू बिक्री को लेकर स्टॉकिस्ट की सीमा समाप्त कर दी गयी हैं. अब आवेदन देने वालों में शामिल, वैसे सभी आवेदकों को बालू बिक्री का लाइसेंस दिया जायेगा, जो सरकार के मापदंड पर खड़ा उतरते हैं. पूर्व मंत्री ने बताया कि जिले में स्टॉकिस्ट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 6:27 AM

सीतामढ़ी : पूर्व पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटु के अनुसार बालू बिक्री को लेकर स्टॉकिस्ट की सीमा समाप्त कर दी गयी हैं. अब आवेदन देने वालों में शामिल, वैसे सभी आवेदकों को बालू बिक्री का लाइसेंस दिया जायेगा, जो सरकार के मापदंड पर खड़ा उतरते हैं. पूर्व मंत्री ने बताया कि जिले में स्टॉकिस्ट की सीमा 50 निर्धारित की गयी थी.

जिससे निर्माण कार्य के गति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना थी. मंगलवार को उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मिल कर स्थिति से अवगत कराते हुए स्टॉकिस्ट की सीमा समाप्त करने का आग्रह किया. सीएम ने विचार-विमर्श के बाद मुख्य सचिव को बिहार के सभी जिला में स्टॉकिस्ट की सीमा समाप्त करने का निर्देश दिया है.

लाइसेंस के लिए 1117 आवेदन
बालू बिक्री का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जिले के सभी प्रखंड को मिला कर कुल 1117 आवेदन डाले गये हैं. जिसमें परसौनी प्रखंड में 2 व शेष 16 प्रखंड में 3-03 स्टॉकिस्ट बनाना था. सभी आवेदन की जांच की जा रही है. जांच टीम में जिला कोषागार अधिकारी, बिक्री कर उपायुक्त, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र व जिला खनन पदाधिकारी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version