मारपीट मामले में प्राथमिकी
सीतामढ़ीः कोट बाजार पानी टंकी मुहल्ले में बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना की बाबत दूसरे पक्ष के मोहन राउत के पुत्र विकास कुमार के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में विलास राउत, संजय राउत, रीमा राउत, राहुल राउत, वीरू राउत, अजय राउत, विजय राउत, […]
सीतामढ़ीः कोट बाजार पानी टंकी मुहल्ले में बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना की बाबत दूसरे पक्ष के मोहन राउत के पुत्र विकास कुमार के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में विलास राउत, संजय राउत, रीमा राउत, राहुल राउत, वीरू राउत, अजय राउत, विजय राउत, रीना राउत, गीता देवी एवं गीना देवी को आरोपित किया गया है.
कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी
सीतामढ़ीः नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर दो मामलों की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. मामला मारपीट कर जख्मी कर लूटपाट करने का है. इस संबंध में भूपभैरो कांटा चौक निवासी श्रवण राउत ने परिवाद दायर कर उपेंद्र राउत समेत 12 को आरोपित किया था. वहीं नया टोला मेहसौल निवासी उस्मान अंसारी की पत्नी नजमा खातून ने प्राथमिकी में टुनटुन सहनी समेत तीन को आरोपित किया है.
वृद्ध दंपती को जख्मी किया
सीतामढ़ी. रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव में गुरुवार को मामूली विवाद में एक वृद्ध दंपती को मारपीट कर जख्मी कर दिया. आरोपितों ने हाथ पैर भी तोड़ दिया. जख्मी शिवशंकर दास पत्नी नगीना देवी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाने पुलिस ने पीड़ित दंपति का बयान दर्ज किया है, जिसमें राजकुमार दास, विनय दास, शंकर दास, प्रमोद दास, नरेश दास को आरोपित किया गया है.