पंचायत समिति सदस्यों के बहिष्कार के चलते बैठक स्थगित
नानपुर : प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष में पंचायत समिति सदस्यों की आवश्यक बैठक प्रमुख मुकेश कुमार लाल की अध्यक्षता एवं बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार की मौजूदगी में हुई, पर पंचायत समिति सदस्यों द्वारा बैठक के बहिष्कार के चलते बैठक को स्थगित करना पड़ा. पंसस मो शकील जयराम सहनी व जाकिर हुसैन संजीव ठाकुर […]
नानपुर : प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष में पंचायत समिति सदस्यों की आवश्यक बैठक प्रमुख मुकेश कुमार लाल की अध्यक्षता एवं बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार की मौजूदगी में हुई, पर पंचायत समिति सदस्यों द्वारा बैठक के बहिष्कार के चलते बैठक को स्थगित करना पड़ा. पंसस मो शकील जयराम सहनी व जाकिर हुसैन संजीव ठाकुर समेत अन्य सदस्यों ने बताया कि मनरेगा योजना में पंचायत समिति सदस्यों की कोई भागीदारी नहीं रहने से क्षुब्ध होकर लोगों ने मनरेगा की बैठक का बहिष्कार किया है.
वही मुखिया संघ अध्यक्ष सह जानीपुर मुखिया अखिलेश कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया मोहम्मद सऊद, संजीव कुमार मिश्र, रिंकू कुमारी,पुष्पा देवी सहित अन्य मुखिया ने बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं में वृद्धावस्था पेंशन, कन्या विवाह, कबीर अंत्येष्ठि, सहित अन्य योजनाओं में वर्षों से राशि नहीं मिल रही है,
जिससे लाभुकों में काफी आक्रोश हैं. इसको लेकर मुखिया संघ बैठक का बहिष्कार करेंगे. मुखिया संघ अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि यदि इन योजनाओं में राशि नहीं दी गयी तो आगामी 12 दिसंबर को मुखिया संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा.