एमडीएम में गड़बड़ी, कटघरे में प्रभारी एचएम

सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के मवि रूपौली में मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ रहा है. राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने पूरे प्रकरण के लिए स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पासवान उर्फ सतन जी को कटघरे में खड़ा किया है. आयोग के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने राज्य शिक्षा विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 6:28 AM

सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के मवि रूपौली में मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ रहा है. राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने पूरे प्रकरण के लिए स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पासवान उर्फ सतन जी को कटघरे में खड़ा किया है.

आयोग के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने राज्य शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को आवेदन भेजकर प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि वार्ड सदस्य, ग्रामीण एवं छात्र-छात्रा से मिलने एवं बात करने के साथ स्कूल की फोटोग्राफी के साथ विडियो के आधार पर यह साफ प्रतीत होता है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक छात्र एवं छात्राओं पर हिटलर की तरह पेश आते हैं. स्कूल में काफी गंदगी है जिससे महामारी होने की आशंका है.
प्रभारी प्रधान द्वारा छात्र एवं छात्राओं से हीं जूठा बरतन साफ करवाया जाता है एवं छात्र व छात्राओं को सड़ा सेव खाने को दिया जाता है. नहीं खाने पर स्कूल प्रभारी द्वारा पिटाई की जाती है. इस बात को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा एक दिसंबर को स्कूल में हंगामा एवं विरोध भी किया गया है. इसके बावजूद अभी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्कूल प्रभारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. मालूम हो कि स्कूल में बीते दिन हंगामा हुआ था. जिस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने छात्र-छात्राओं पर सेब लूटने का आरोप लगाया था. अपनी सफाई में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने आरोपों को साजिश बताया था.
वहीं डुमरा बीइओ अमरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मध्याह्न भोजन के प्रभारी सह बीआरपी को जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version