सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो गांव के सरेह में गुरुवार की दोपहर बम-विस्फोट में आठवीं की एक छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी अनिसा कुमारी (14) को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वह डुमरा थाना के माधोपुर रौशन गांव निवासी स्व हंसलाल राय की पुत्री है.
सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.
थानाध्यक्ष ने दिलेरी का परिचय देकर स्वयं हाथ में बांस लेकर गड्ढे में दबे पांच जिंदा बम निकाला, जिसे बाद में बम निरोधी दस्ते को बुलाकर निष्क्रिय किया जा सका. जानकारी के अनुसार, जख्मी छात्रा घास काटने सरेह की ओर गयी थी. इसी क्रम में उसका पैर बम से टकरा गया. पैर पड़ते हीं बम विस्फोट कर गया और उसका पांव बुरी तरह जख्मी हो गया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.