रामकथा प्रेम यज्ञ समिति के संरक्षक रमेश चंद्र टिकमानी ने सीएम से की मुलाकात
Advertisement
मोरारी बापू की रामकथा के उद्घाटन का सीएम से आग्रह
रामकथा प्रेम यज्ञ समिति के संरक्षक रमेश चंद्र टिकमानी ने सीएम से की मुलाकात छह से 14 जनवरी तक सीतामढ़ी में होनी है मोरारी बापू की रामकथा सीतामढ़ी : मां जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी में छह से 14 जनवरी 2018 को मोरारी बापू के श्रीमुख से होने वाली रामकथा के उद्घाटन के लिए रामकथा प्रेम […]
छह से 14 जनवरी तक सीतामढ़ी में होनी है मोरारी बापू की रामकथा
सीतामढ़ी : मां जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी में छह से 14 जनवरी 2018 को मोरारी बापू के श्रीमुख से होने वाली रामकथा के उद्घाटन के लिए रामकथा प्रेम यज्ञ समिति के संरक्षक रमेश चंद्र टिकमानी पुत्र पार्थ टिकमानी के साथ शुक्रवार की सुबह मुजफ्फरपुर परिसदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उक्त जानकारी रामकथा कार्यालय की ओर से राजेश कुमार सुंदरका ने दी. यह मुलाकात श्री टिकमानी जी ने नगर विकास एवं आवास सह सीतामढ़ी प्रभारी मंत्री सुरेश शर्मा, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, पूर्व उप मेयर(मुजफ्फरपुर) विवेक कुमार एवं पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती के साथ की.
श्री सुंदरका ने बताया कि समिति के संरक्षक रमेश चंद्र टिकमानी ने आज सुबह मुजफ्फरपुर परिसदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर छह जनवरी से सीतामढ़ी के ‘मिथिलाधाम’ खड़का रोड गोशाला चौक में मोरारी बापू के श्रीमुख से होने वाली नौ दिवसीय रामकथा के आयोजन के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्हें बताया कि इस आयोजन में देश-विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु आकर रामकथा का रसपान करेंगे.
श्री टिकमानी ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर छह जनवरी को सायं चार बजे सीतामढ़ी में मोरारी बापू के श्रीमुख से होने वाली रामकथा के उद्घाटन के लिए समिति की ओर से अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने पूर्व में राजगीर एवं पटना में हुई मोरारी बापू की रामकथा को याद करते हुए वहां उपस्थित लोगों को पूज्य बापू के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए बताया कि आज भी बापू अपने गांव में ही रहते हैं और कहीं भी होने वाली उनकी रामकथा में सभी को प्रसाद स्वरूप भोजन भी करवाया जाता है. मौके पर प्रो कुमार गणेश एवं केपी पप्पू भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement