डुमरा. नयी शिक्षा नीति-2020 की अवधारणा के अनुरूप उच्च गुणवत्ता की शिक्षा को समानता, न्यायसंगत व आनंदमय वातावरण में प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक प्रखंड के दो-दो सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत उत्कृष्ट बनाया जायेगा. इस योजना के तहत द्वितीय फेज में 11 स्कूलों का चयन किया गया है. इसमें डुमरा के भी दो स्कूल शामिल हैं. बताते चलें कि प्रथम फेज में जिले के पुपरी प्रखंड को छोड़ शेष सभी 16 प्रखंडों के एक-एक स्कूलों का चयन कर लिया गया था. वहीं, शेष स्कूलों का चयन द्वितीय फेज में किया गया है. बताया गया कि बच्चों को उनकी दक्षता के अनुरूप चाइल्ड पैडागॉजी आधारित पाठ्यक्रम से शिक्षण कार्य संचालित किया जायेगा. इसको लेकर डीइओ ने सभी बीइओ व आवेदन के लिए चयनित 612 स्कूलों के एचएम को पत्र भेजकर अनिवार्य रूप से पीएम श्री पोर्टल पर आवेदन करने का निर्देश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है