सुरसंड. गुप्त सूचना के आधार पर भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह भिट्ठामोड़ मुख्य चौक के समीप से तीन चार पहिया वाहन पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 110 कार्टन में रखी 500 एमएल का 1320 बोतल (660 लीटर) बियर को जब्त करते हुए आठ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान क्रमशः छपरा जिले के भेलदी थानांतर्गत सिरसराई गांव वार्ड संख्या 10 निवासी देव ईश्वर चौधरी के पुत्र पंकज कुमार चौधरी व वार्ड संख्या 12 निवासी अवधेश मांझी के पुत्र मुन्ना कुमार मांझी व मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थानांतर्गत पहसौल गांव वार्ड संख्या आठ निवासी बहादुर पंडित के पुत्र विनय कुमार, विंदेश्वर भंडारी के पुत्र उमेश भंडारी, मिंटू साह के पुत्र रोहित कुमार, स्व रामरतन साह के पुत्र पंकज कुमार, वार्ड संख्या नौ निवासी नागेंद्र चौधरी के पुत्र विवेक चौधरी व वैशाली जिले के वैशाली थानांतर्गत जटकोहली गांव वार्ड संख्या वार्ड संख्या पांच निवासी स्व सूर्यदेव राय के पुत्र दिनेश कुमार यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि आरोपितों द्वारा जब्त तीनों वाहन का कागजात भी प्रस्तुत नहीं किया गया. बताया गया कि 500 एमएल का 1320 बोतल बियर व बीआर 30एएल 8726 महिंद्रा एसयूवी, पीबी 11सीसी 5459 महिंद्रा टीयूवी व बीआर 06बीएच 7922 नंबर की स्कॉर्पियो को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है